महाविद्यालय स्तर पर दी जाने वाली छात्रवृतियां
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उच्च शिक्षा मैं बालिकाओं केअध्यन्न हेतु छात्रवृति प्रदान करने का निर्णय किया गया है | यह छात्रवृतियां गरीब, पितृहीन एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी |
श्रीमती कुनणी देवी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति
यह छात्रवृति केवल प्रथम वर्ष की उन छात्राओं को प्रदान की जाएगी , जिन छात्राओं ने 12 वी बोर्ड परीक्षा मैं उच्च अंक प्राप्त किये है | 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 4000/ रू, 85 प्रतिशत या 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 3000/ रू, 80 प्रतिशत या 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000/ रू, 75 प्रतिशत से अधिक केवल कला या वाणिज्य में अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000/ रू |
श्रीमती कुनणी देवी योग्यता छात्रवृति
योग्यता छात्रवृति महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को प्रदान की जाएगी | जिसका विश्वविद्यालय परीक्षा में शैक्षणिक रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है | इसके अंतर्गत छात्रों को 90 प्रतिशत या 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को 3100/- रु, 85 प्रतिशत या 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2100/ रू, 80 प्रतिशत या 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 1100/ रू, 75 प्रतिशत से अधिक केवल कला या वाणिज्य में अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000/ रू |
चौ. ताराचंद गरीब कल्याण योजना
गरीब परिवार की बालिकाओं हेतु यह छात्रवृति प्रदान की जाती है निम्न आय वर्ग की छात्राएं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती है | इसके लिए आवेदन कर सकती है महाविद्यालय द्वारा गठित दो सदस्यों की समिति की अनुशंसा पर बी. एससी छात्रा को 2000 रु , बी. ए/बी. कॉम छात्रा को 1500/- रु छात्रवृति प्रदान की जावेगी |
चौ. ताराचंद आश्रित छात्रवृति
सामान्य वर्ग की वे छात्राएं जिनके पिता जीवित ना हो व आय का अन्य साधन न हो, उन छात्राओं को सम्बल प्रदान करने के लिए यह छात्रवृति प्रदान की जावेगी | इसके अंतर्गत शिक्षण शुल्क की 50 प्रतिशत राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जावेगी |
नोट- राज्य सरकार व कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृतियों में से छात्रा केवल एक ही छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकती है | संस्थान का उद्देशय प्रत्येक छात्रा को छात्रवृति का लाभ पहुंचाना है |
यदि छात्र अध्ययन के दौरान महाविद्यालय परिवर्तन करती है या महाविद्यालय छोड़ देती है तो प्रदान की गयी छात्रवृति अमान्य होगी तथा राशि महाविद्यालय को लौटानी होगी